profilePicture

रांची के महिला सामख्या ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

फोटो : 25 जाम 06 निरीक्षण करते प्रतिनिधि, कुंडहित रांची के महिला सामख्या संजीव कुमार ने कुंडहित प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेनुकडीह पहुंचे. जहां विद्यालय की स्थिति, पठन-पाठन, शौचालय एवं शिक्षकों का जायजा लिये. इसके बाद आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित पहुंचे. जहां विद्यालय में बच्चों का नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 10:04 PM

फोटो : 25 जाम 06 निरीक्षण करते प्रतिनिधि, कुंडहित रांची के महिला सामख्या संजीव कुमार ने कुंडहित प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेनुकडीह पहुंचे. जहां विद्यालय की स्थिति, पठन-पाठन, शौचालय एवं शिक्षकों का जायजा लिये. इसके बाद आदर्श मध्य विद्यालय कुंडहित पहुंचे. जहां विद्यालय में बच्चों का नामांकन देखा. जहां विद्यालय में 429 बच्चों में से 236 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. वहीं कन्या मध्य विद्यालय कुंडहित में उन्होंने बच्चों से पूछताछ की. बच्चों को उम्र के हिसाब से वर्ग में नामांकन कराने को कहा. उप्रावि भुईयापाड़ा में नामांकित बच्चे 09 है और विद्यालय में चार कमरा देख कर आश्चर्य व्यक्त की. विद्यालय में एक भी नया नामांकन नहीं पाया गया. वहीं उमवि जोकपहाड़ी में 62 में 48, घाटपारूलिया में 62 में 59 बच्चे पाये गये. इसके बाद कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे. जहां वार्डन इंदु कुमारी ने बताया कि 40 बच्चे की जगह पर 164 बच्चे का नामांकन किया गया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. मौके पर बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल, एमआइएस अचिंत कुमार, बीपीओ अजित कुमार, लेखापाल आशिष कुमार झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version