ओके… पट्टा देने के लिए हुई ग्रामसभा
फतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के 39 गांवों में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन भूमि पर निवास एवं जीविकोपार्जन करने वालों को पट्टा देने हेतु ग्रामसभा आयोजित किया गया. ग्रामसभा के माध्यम से पट्टा देने के लिए दावा का आवेदन पत्र प्राप्त किया गया. ग्रामसभा मुरीडीह, महेशपुर, बोराबाद, पथराबाद, झिनाकी, छोदुडीह सहित 39 गांवों में […]
फतेहपुर . प्रखंड क्षेत्र के 39 गांवों में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन भूमि पर निवास एवं जीविकोपार्जन करने वालों को पट्टा देने हेतु ग्रामसभा आयोजित किया गया. ग्रामसभा के माध्यम से पट्टा देने के लिए दावा का आवेदन पत्र प्राप्त किया गया. ग्रामसभा मुरीडीह, महेशपुर, बोराबाद, पथराबाद, झिनाकी, छोदुडीह सहित 39 गांवों में देर शाम तक ग्रामसभा हुई. मौके पर बीडीओ सह सीओ श्रीमान मरांडी उपस्थित थे.