ओके…आमसभा कर वन अधिकार नियम की दी जानकारी

फोटो: 26 जाम 12 उपस्थित लोग कुंडहित . बीडीओ सह अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ओझा ने प्रखंड के 54 गांवों में वन समिति के गठन के लिए आमसभा का आयोजन किया. श्री ओझा ने आमसभा में ग्रामीणों से कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत वैसे लोगों को पट्टा दिया जायेगा जो वन भूमि पर निवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

फोटो: 26 जाम 12 उपस्थित लोग कुंडहित . बीडीओ सह अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ओझा ने प्रखंड के 54 गांवों में वन समिति के गठन के लिए आमसभा का आयोजन किया. श्री ओझा ने आमसभा में ग्रामीणों से कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत वैसे लोगों को पट्टा दिया जायेगा जो वन भूमि पर निवास और खेती करते आ रहे हैं. कहा कि आदिवासी के लिए 13 दिसंबर 2005 से पहले से वनभूमि पर खेती और निवास करते आ रहे हैं. उन्हें पट्टा दिया जायेगा. अन्य जाति जो तीन पीढ़ी से निवास, खेती कर रहे हैं उन्हें पट्टा देने का प्रावधान है. आमसभा में वैसे आवेदकों से आवेदन भी लिया गया. कुंुडहित के 54 गांवों में वन समिति का गठन कर कुल 47 आवेदन लिया गया है. मौके पर प्रखंड सहकारिता सह संाख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार सहाय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version