नाला में निकली बेटी बचाओ जागरूकता रैली
फोटो: 27 जाम 12 रैली प्रतिनिधि, नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व डॉ नदिया नंद मंडल ने किया. ज्ञात हो कि जागरूकता रैली में एएनएम सहिया साथी तथा नाला से होते हुए मवि नाला के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली का प्रारंभ सीएचसी नाला से […]
फोटो: 27 जाम 12 रैली प्रतिनिधि, नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व डॉ नदिया नंद मंडल ने किया. ज्ञात हो कि जागरूकता रैली में एएनएम सहिया साथी तथा नाला से होते हुए मवि नाला के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रैली का प्रारंभ सीएचसी नाला से होते हुए मवि नाला एवं पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान बेटी बचाओ देश बचाओ, बेटा वारिस है बेटी पारस है. बेटा संस्कार है बेटी संस्कृति है आदि नारे लगाये गये. अवसर पर प्रअ निमाईपद घोष, सुब्रत चौधरी, स्वप्न घोष, बिमल सिंह, दुलाल चंद्र माजी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, प्रवेज रजा, गयासुद्दीन अंजम, जितेंद्र पप्पू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुए.