इंटर में राजकीयकृत उच्च विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

फोटो: 28 जाम 13 संदीप कुमार वर्णवाल, 14 अविनाश कु मार लाल, 15 सिद्धांत कुमार गुप्ता मिहिजाम . इंटरमीडिएट की परीक्षा में शहर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया. उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा फल जानने के लिए साइबर कैफे में भीड़ देखी गयी. शहर के राजकीयकृत उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

फोटो: 28 जाम 13 संदीप कुमार वर्णवाल, 14 अविनाश कु मार लाल, 15 सिद्धांत कुमार गुप्ता मिहिजाम . इंटरमीडिएट की परीक्षा में शहर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया. उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा फल जानने के लिए साइबर कैफे में भीड़ देखी गयी. शहर के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के वाणिज्य सकांय के छात्र संदीप कुमार वर्णवाल ने 346 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अविनाश कुमार लाल ने 342 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सिद्धांत कुमार गुप्ता ने 341 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर आये. इसके अलावा विज्ञान संकाय में कार्तिक साव 335 अंक, सहिमा परवीन 329 अंक एवं अजय गोराय 323 अंक प्राप्त रकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. वहीं जनजातिय संध्या महाविद्यालय मेें इंटर परीक्षा की विज्ञान संकाय में संदीप कुमार ठाकुर 304 एवं वाणिज्य संकाय में मुस्कान टिवरीवाल 288 अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया.

Next Article

Exit mobile version