रीता 84.6 अंक लाकर बनी पहली छात्रा
फोटो: 28 जाम 11 मिठाई खिलाते परिवार के सदस्यमुरलीपहाड़ी . मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद नारायणपुर हाई स्कूल की रीता कुमारी ने टॉप 40 में अपनी जगह बनायी है. जिसे उसके परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है. रीता के पिता नारायणपुर निवासी सुकदेव मंडल किराना दुकानदार है एवं उसकी माता […]
फोटो: 28 जाम 11 मिठाई खिलाते परिवार के सदस्यमुरलीपहाड़ी . मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद नारायणपुर हाई स्कूल की रीता कुमारी ने टॉप 40 में अपनी जगह बनायी है. जिसे उसके परिवार में खुशी की लहर देखी जा रही है. रीता के पिता नारायणपुर निवासी सुकदेव मंडल किराना दुकानदार है एवं उसकी माता गृहणी है. नारायणपुर उच्च विद्यालय में यह पहली लड़की है जिसने 84.6 प्रतिशत अंक लाया है. रीता की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में हुई थी और फिर मध्य विद्यालय नारायणपुर से उत्तीर्ण कर राजकीय उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रही. वहीं नारायणपुर के चैनपुर विद्यालय की एक छात्रा पुजा कुमारी भी टॉप 40 में आयी है. जिस कारण इन दोनों के परिवार वालों में खुशी देखी गयी.