चिरेका में विद्युत लोको विश्वसनीयता पर चर्चा
फोटो: 28 जाम 05 बैठक करते पदाधिकारी मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में 27 व 28 अप्रैल को विद्युत रेलइंजन की विश्वसनीयता पर बैठक हुई. इस बैठक में चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय रेलों के मुख्य विद्युत रेलइंजन इंजीनियर मुविइं, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आरडीएसओ लखनऊ एवं रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी शामिल […]
फोटो: 28 जाम 05 बैठक करते पदाधिकारी मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में 27 व 28 अप्रैल को विद्युत रेलइंजन की विश्वसनीयता पर बैठक हुई. इस बैठक में चर्चा करने के लिए क्षेत्रीय रेलों के मुख्य विद्युत रेलइंजन इंजीनियर मुविइं, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आरडीएसओ लखनऊ एवं रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. अत्याधुनिक आइजीबीटी प्रौद्योगिकीयुक्त तीन फेज रेलइंजनों पर विशेष ध्यान दिया गया. सीपी तायल महाप्रबंधक चिरेका एवं मान सिंह अपर सदस्य विद्युत रेलवे बोर्ड की सह अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में बैठक हुई.रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से वेद पाल सलाहकार विद्युत आरएस एवं आरडीएसओ लखनऊ से एके सिंघल इडीइएम, विभिन्न रेलों के वरिष्ठ विद्युत अधिकारी ने भाग लिया और तीन फेज रेलइंजनों की विश्वसनीयता के विषय पर चर्चा हुई. हरिंद्र राव चिरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर ने 27 अप्रैल को बैठक का उदघाटन किया. महाप्रबंधक सीपी तायल ने रेल से बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए विद्युत रेलइंजनों की विश्वसनीयता को बढ़ाने में बेहतर समन्वय हेतु क्षेत्रीय रेल सहित अधिक आदान-प्रदान पर बल दिया गया है.