बालू घाटों की नीलामी से खफा हैं विधायक

डीसी से मिल कर बंदोवस्ती को रद्द करने की मांग कीनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बालू घाटों की नीलामी को रद्द करने की मांग सरकार से की है. उन्होंने इस संबंधत में लिखित आवेदन भी उपायुक्त देवघर को सौंपा है और उनसे बातचीत की है. कहा है कि सभी 14 घाटों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

डीसी से मिल कर बंदोवस्ती को रद्द करने की मांग कीनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बालू घाटों की नीलामी को रद्द करने की मांग सरकार से की है. उन्होंने इस संबंधत में लिखित आवेदन भी उपायुक्त देवघर को सौंपा है और उनसे बातचीत की है. कहा है कि सभी 14 घाटों की नीलामी में भारी अनियमिता बरती गयी है. जिन जिन लोगों को यह ठेका दिया गया है सभी बाहरी हैं और वे माफिया किस्म के लोग हैं. जबकि बालू घाटों की नीलामी से सरकार ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि माफियाओं ने विभागीय पदाधिकारियों से मिल जुल कर घाटों का डाक लेने का काम किया है. इसमें सिर्फ रुपये का खेल हुआ है. विधायक ने कहा कि बाहरी को बालू घाट मिलने से यहां के लोगों को परेशानी होगी. उन माफियाओं को सिर्फ पैसे से मतलब है क्षेत्र के लोगों से कोई मतलब नहीं है. कहा : पिछले डाक में जिस घाटों का प्राक्कलित मूल्य करोड़ में था, उसे लाखों में बंदोबस्ती कर दी गयी. जिससे कहीं ना कहीं सरकारी राजस्व की भी चोरी की गयी है. इन बालू घाटों की नीलामी से सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व की क्षति हुई है. मौके पर विजय दूबे, हमिद सुमन, तपन दास, तनवीर आलम, बुंबा मिश्रा, सम्राट मिश्रा, सागर तिवारी, काजल राय, मुस्ताक अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा की इसकी जांच की जायेगी.—————-फोटो : 28 जाम 03

Next Article

Exit mobile version