बाराती वाहन पलटा, आधा दर्जन घायल

प्रतिनिधि, जामताड़ाविद्यासागर के पास कोलहर मोड़ पर एक टैंपो का संतुलन बिगड़ने के कारण बराती वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. बराती वाहन सोनवाक से सुकवेदिया शादी में जा रहा था. इस दौरान घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये मधुपुर लाया गया. जहां बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ाविद्यासागर के पास कोलहर मोड़ पर एक टैंपो का संतुलन बिगड़ने के कारण बराती वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. बराती वाहन सोनवाक से सुकवेदिया शादी में जा रहा था. इस दौरान घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये मधुपुर लाया गया. जहां बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण जामताड़ा नर्सिंग होम में भरती करवाया गया. घायलों में सुबल गोस्वामी, मैनेजर गोस्वामी, वकील गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, पलटन गोस्वामी एवं सन्नु गोस्वामी शामिल हैं.——————–फोटो : 29 जाम 01,02 धायल यात्री.