मामलों की तहकीकात करने कुंडहित पहुंचे डीएसपी
प्रतिनिधि, कुंडहितडीएसपी राजबली शर्मा ने बुधवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना का दौरा कर आधे दर्जन कांडों का अनुसंधान किया. इनमें बागडेहरी में पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई हत्या, कुंडहित थाना में एक यौन शोषण तथा मनरेगा में हुए घपले के मामले शामिल हैं. डीएसपी श्री शर्मा ने बरमसिया गांव पहुंचकर यौन शोषण के मामले […]
प्रतिनिधि, कुंडहितडीएसपी राजबली शर्मा ने बुधवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना का दौरा कर आधे दर्जन कांडों का अनुसंधान किया. इनमें बागडेहरी में पुरानी दुश्मनी को लेकर हुई हत्या, कुंडहित थाना में एक यौन शोषण तथा मनरेगा में हुए घपले के मामले शामिल हैं. डीएसपी श्री शर्मा ने बरमसिया गांव पहुंचकर यौन शोषण के मामले में जानकारी जुटायी. वहीं प्रखंड में बीडीओ अरविंद ओझा से बाबूपुर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव तथा कनीय अभियंता पर दर्ज मामले से संबंधित पूछताछ की. उन्होंने कुंडहित मुख्यालय के एक होटल में पिछले वर्ष मारपीट एवं हरिजन एक्ट से संबंधित मामले में भी छानबीन की. साथ ही थाना प्रभारी को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निबटाने का निर्देश दिया. मौके पर थाना प्रभारी केडी झा उपस्थित थे.—————————फोटो: 29 जाम 08बातचीत करते बीडीओ व डीएसपी.