अनुश्रवण समिति में बोले विद्यायक

स्थानीय लोगों को नीलामी में भाग नहीं लेने पर उठाया सवालफोटो : 29 जाम 04,05नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभा भवन में बुधवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता नाला विधायक रविन्द्रनाथ महतो ने की. मौके पर जामताड़ा विद्यायक डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सुरेंद्र कुमार, जिप अध्यक्ष सुकुमुनी हांसदा आदि उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:04 PM

स्थानीय लोगों को नीलामी में भाग नहीं लेने पर उठाया सवालफोटो : 29 जाम 04,05नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभा भवन में बुधवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता नाला विधायक रविन्द्रनाथ महतो ने की. मौके पर जामताड़ा विद्यायक डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सुरेंद्र कुमार, जिप अध्यक्ष सुकुमुनी हांसदा आदि उपस्थित थी. क्रम में पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सांसद निधि, विधायक निधि तथा अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने चापाकल मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. वहीं नारायणपुर जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश. साथ ही एक पारा शिक्षक को कई जगह प्रतिनियोजन कर भवन निर्माण कार्य करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सिविल सर्जन डॉ बीके साहा को निर्देश दिया गया कि रोटेशन कर के चिकित्सकों को ग्रामीण अस्पताल में ड्यूटी कराये. ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके. मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बालू घाटों की बंदोबस्ती में सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है. स्थानीय लोगों को नीलामी में भाग नहीं लेने की भी जांच की मांग की है. मौक पर डीडीसी कुमार मिथलेश, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, एसपी कुसुम पुनिया, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता, एनडीसी जावेद अनवर इदरिशी, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version