एकता से रॉटरी लहरायेगा परचम : स्वप्न

प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन क्लब हाउस में आयोजित रॉटरी क्लब ऑफ चित्तरंजन के बैठक में रॉटरी डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रॉटेरियन स्वप्न कुमार चौधरी का सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आयोजित स्वागत समारोह में रॉटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिजन व बच्चे भी मौजूद थे. मौके पर स्वप्न चौधरी ने रॉटरी क्लब के सदस्यों क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामचितरंजन क्लब हाउस में आयोजित रॉटरी क्लब ऑफ चित्तरंजन के बैठक में रॉटरी डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रॉटेरियन स्वप्न कुमार चौधरी का सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आयोजित स्वागत समारोह में रॉटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ उनके परिजन व बच्चे भी मौजूद थे. मौके पर स्वप्न चौधरी ने रॉटरी क्लब के सदस्यों क ी संख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि बिना सदस्यों के रॉटरी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकती है. मौके पर उन्होंने रॉटरी द्वारा किये जा रहे विश्वस्तरीय क्रियाकलापों और सेवाओं का उल्लेख किया. कहा : चितरंजन रॉटरी क्लब को ओर बेहतर करने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद करें. इतना ही नहीं महीना या फिर साल भर की कार्ययोजना पहले ही तैयार कर ली जाय और फिर योजनाओं का पूरा करने में एकजुट हो जायें तो रॉटरी का परचम लहरायेगा. इससे पहले रॉटरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. चर्चा को सार्वजनिक नहीं किया गया. मौके पर चिरेका के सीइइ बीआर कनवर, डॉ एके चक्रवर्ती, भगत राम, डॉ टी चक्रवर्ती, विजिलेंस के अजय कुमार सिन्हा, उमापद प्रधान, संजय रेवारी, अनुपम बनर्जी, दिवेंदु नंदी सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.——————-फोटो : 29 जाम 11

Next Article

Exit mobile version