ओके…. स्थायीकरण की मांग को लेकर गोलबंद होने की अपील
नारायणपुर . सभी कॉन्ट्रेक्ट कर्मी एक हो और बिहार की तर्ज पर यहां भी स्थायीकरण की मांग को लेकर गोलबंद हो जायें. यह बातें पारा शिक्षक के सक्रिय नेता अजीत सिंह ने कही. इसे लेकर शीघ्र सभी अनुबंध कमिर्यों के साथ वार्ता कर इसे बड़े पैमाने पर अमली जामा पहनाया जायेगा. कहा: इसके लिये संघ […]
नारायणपुर . सभी कॉन्ट्रेक्ट कर्मी एक हो और बिहार की तर्ज पर यहां भी स्थायीकरण की मांग को लेकर गोलबंद हो जायें. यह बातें पारा शिक्षक के सक्रिय नेता अजीत सिंह ने कही. इसे लेकर शीघ्र सभी अनुबंध कमिर्यों के साथ वार्ता कर इसे बड़े पैमाने पर अमली जामा पहनाया जायेगा. कहा: इसके लिये संघ के द्वारा सभी विभाग के अनुबंध कमिर्यों द्वारा एकमत होकर स्थायीकरण की मांग की जायेगी. यदि सरकार हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं हुई तो आंदोलन को हम सभी कर्मी बाध्य होंगे. इसके लिए प्रखंड स्तर पर सभी अनुबंध कमिर्यों की बैठक होगी. जिसमें मनरेगा, एनआरएचएम, पारा शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित होंगे.