profilePicture

ओके.. बंगाल बंद का आंशिक असर

फोटो: 30 जाम 10 बस स्टैंड पर खड़ी बसमिहिजाम . पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव मंे सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से वोटिंग के दौरान धांधली कर बहुमत हासिल करने के विरोध में गुरुवार को विपक्षी भाजपा और वामदलों के बंगाल बंद का आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक असर देखा गया. बंद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

फोटो: 30 जाम 10 बस स्टैंड पर खड़ी बसमिहिजाम . पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव मंे सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से वोटिंग के दौरान धांधली कर बहुमत हासिल करने के विरोध में गुरुवार को विपक्षी भाजपा और वामदलों के बंगाल बंद का आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक असर देखा गया. बंद का ट्रेनों के परिचालन, सरकारी संस्थानों, स्कूल आदि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. लेकिन सड़क यातायात, हाटिया- बाजार दुकानें आदि बंद रहे. सड़कों पर निजी बसे नहीं दौड़ी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे पहले बुधवार देर शाम बंद को विफल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की चित्तरंजन इकाई ने क्षेत्र भर में सभा की मार्च निकाला और लोगों ने बंद का समर्थन न करने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version