शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

फोटो: 30 जाम 18 संबोधित करते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला शैक्षणिक क्षेत्र के मवि सियारकेटिया में सेवानिवृत्त शिक्षक पंकज कांति खां की विदाई समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल थे. विशिष्ट अतिथि में बीइइओ मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी, नाला बीडीओ अरविंद ओझा, सांसद प्रतिनिधि उज्ज्वल भट्टाचार्य, विधायक प्रतिनिधि नारायण मंडल, झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

फोटो: 30 जाम 18 संबोधित करते बीडीओ प्रतिनिधि, नाला शैक्षणिक क्षेत्र के मवि सियारकेटिया में सेवानिवृत्त शिक्षक पंकज कांति खां की विदाई समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल थे. विशिष्ट अतिथि में बीइइओ मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी, नाला बीडीओ अरविंद ओझा, सांसद प्रतिनिधि उज्ज्वल भट्टाचार्य, विधायक प्रतिनिधि नारायण मंडल, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के माधव चंद्र महतो, प्रशि संघ के महेश्वर घोष, समाज सेवी समर माजी, विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार भट्टाचार्य, ग्रासिस के अध्यक्ष गुपीन सोरेन सहित विद्यालय के प्रअ अमर चंद्र गोरांय, काजल कांत बनर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी के अध्यक्ष तापस भट्टाचार्य ने की. मंच का संचालन काजल कांत बनर्जी तथा तापस भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में नाला अरविंद अरविंद ओझा व कुंडहित बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल को एक साथ पाकर विद्यालय परिवार काफी प्रसन्न जाहिर की. बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक पद गौरव पूर्ण पद है. बीइइओ मर्शीला सोरेन ने कहा कि शिक्षक ज्ञान के सागर होते हैं. दीप के संपन्न होते हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर रोशनी फैलाते हैं. इनकी योगदान समाज में चिरस्मरणीय है. इस समारोह के दौरान बाल समागम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र तथा क लम कॉपी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सुस्मिता मुखर्जी, सुमित्रा मंउल, आशिष मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version