24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

फोटो: 30 जाम 22 कीर्तन प्रस्तुत करते प्रतिनिधि, नाला गोपालपुर गांव में सोलोआना की ओर से 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. उमा शंकर कीर्तन संप्रदाय के मशहूर सुर सागर से विभूषित कीर्तन सुधाकर तोतन भट्टाचार्य द्वारा कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया. गत रात्रि कीर्तनियां तोतन भट्टाचार्य ने चैतन्य लीलामृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

फोटो: 30 जाम 22 कीर्तन प्रस्तुत करते प्रतिनिधि, नाला गोपालपुर गांव में सोलोआना की ओर से 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. उमा शंकर कीर्तन संप्रदाय के मशहूर सुर सागर से विभूषित कीर्तन सुधाकर तोतन भट्टाचार्य द्वारा कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया. गत रात्रि कीर्तनियां तोतन भट्टाचार्य ने चैतन्य लीलामृत गीत गोविंद की कथा का व्याख्यान किया. क्रम में उन्होंने जगत विख्यात भागवत पंडित जयदेव पदावती मिलन की गाथा प्रवचन के रूप में परिवेशन किया. कहा कि 11 वर्ष की आयु में ही जयदेव जगत विख्यात भागवत पंडित बना. कृष्ण की अनन्य भक्ति के कारण जयदेव चारों युग में ईश्वरीय अंश में विद्यमान रहे. अनुष्ठान में बच्चे, बूढे़ से लेकर इलाके के लोगों की भीड़ लगी रही.

Next Article

Exit mobile version