बीइइओ ने किया छात्र के साथ शपथ ग्रहण
फोटो: 30 जाम 21 शपथ ग्रहण करते शत-प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय नियमित रूप से आने का लिया शपथ प्रतिनिधि, नालाविद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 245 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय नियमित रूप से आने के लिये शपथ दिलाई गयी. इस आशय की जानकारी नाला मवि में आयोजित शपथ ग्रहण […]
फोटो: 30 जाम 21 शपथ ग्रहण करते शत-प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय नियमित रूप से आने का लिया शपथ प्रतिनिधि, नालाविद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 245 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय नियमित रूप से आने के लिये शपथ दिलाई गयी. इस आशय की जानकारी नाला मवि में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित बीईईओ मर्शीला सोरेन ने दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब तक 39 विद्यालयों को गोद लिया गया है. बाकी प्रयास कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों के वार्डों के जन प्रतिनिधियों से भी गोद लेने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि नाला प्रखंड मंंे 1768 बच्चे अनामांकित चिह्नित किये गये थे. जिनमें कुल 2621 नामांकन अब तक हो चुके हैं. बताया कि आउट ऑफ स्कूल की बच्चों की संख्या 1808 है. उन्होंने कहा कि अन्य विभाग के साथ समन्वय कर नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 क ो सफल बनाना हम सबकी जिम्मेवारी होगी. इस अभियान के तहत विद्यालय में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय परिसर को प्रकाशमान किया गया. अवसर पर बीईईओ बिमल सोरेन, प्रअ निमाईपद घोष, तारक नाथ मंडल, सुब्रत चौधरी सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थी.
