निकली कलश यात्रा, हरि मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा

प्रतिनिधि, नालाबर्धडांका गांव में शनिवार को हरिमंदिर प्राण प्रतिष्ठा व तीन दिवसीय हरिनाम यज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. गांव के तालाब से त्रिपुरा के पंडित पवन कुमार आचार्य के नेतृत्व में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण से कलश का पूजन किया गया. इसके बाद कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि, नालाबर्धडांका गांव में शनिवार को हरिमंदिर प्राण प्रतिष्ठा व तीन दिवसीय हरिनाम यज्ञ को लेकर विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. गांव के तालाब से त्रिपुरा के पंडित पवन कुमार आचार्य के नेतृत्व में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण से कलश का पूजन किया गया. इसके बाद कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष भक्त भी शामिल थे. कलश यात्रा के बाद पंडितों के द्वारा विधि-विधान के साथ कुमारी कन्याओं की पूजा की गयी. जहां पर जिला परिषद सुकमनी हेंब्रम, पूर्व विधायक सह कृषि मंत्री सत्यानंद झा, समेत विभिन्न गांव के अतिथिओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. बताया जाता है कि अफजलपुर पंचायत क्षेत्र में पहली बार इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए जाने से गांव के लोग काफी श्रद्धा- भक्ति के साथ सैकड़ों की तादात में लोगों ने भाग लिया. पूर्व विधायक सत्यानंद झा, जिला परिषद अध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम, देवकुमार मुखर्जी, समर माजि, शांति मय घोष, नीलकंठ स्वर्णकार, बुधन भंडारी समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे.—————फोटो : 02 जाम 09