चौकीदारों ने अंचल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, कहा
प्रतिनिधि, नालाझारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नाला अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद ने किया. इस दौरान अंचल के कोने-कोने से काफी संख्या में चौकीदार एवं सरदार उपस्थित […]
प्रतिनिधि, नालाझारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को नाला अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद ने किया. इस दौरान अंचल के कोने-कोने से काफी संख्या में चौकीदार एवं सरदार उपस्थित थे. मंचीय कार्यक्रम के पश्चात 20 सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी को सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से कार्य अवधि के दौरान मृतक चौकीदारों की आश्रितों को दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाय, चौकीदारों से मेनुअल के अनुसार ही काम लिया जाय. चौकीदारों को बैंक ड्यिूटी, रोड गश्ती, कैदी स्काउट का काम नहीं कराया जाय. चौकीदारों को सीएलइएल की छुट्टी मंजूर करते हुए सभी चौकीदारों को सेवा पुस्तिका संपुष्टि करते हुए सभी तरह के बकाये राशि का भुगतान शीघ्र किया जाय. मौके पर सरदार सुबोध कुमार महतो, अनिल कुमार, सुकुमार राय, सनातन बाउरी, हाराधन मल्लिक, फुलचांद सोरेन, सुकेन बाउरी, दिग्विजय बाउरी, सदानंद बाउरी, विमल डोम, बिजुलाल राय, धरम बाद्यकर, संतोष राय, हीरालाल बाउरी, गंगाधर बाउरी, प्रदीप बाउरी, सुनील डोम, कनक बाउरी, आकाल डोम, दिलीप बाउरी सहित अन्य चौकीदार शामिल थे.————————-फोटो: 02 जाम 04धरना देते चौकीदार व सरदार.
