ओके… कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला
फोटो : 02 जाम 22 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला इंदिरा चौक पर दहन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को छलने का काम किया है. भाजपा की सरकार बने कई माह हो गये. लेकिन आज […]
फोटो : 02 जाम 22 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डा इरफान अंसारी ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला इंदिरा चौक पर दहन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को छलने का काम किया है. भाजपा की सरकार बने कई माह हो गये. लेकिन आज तक भाजपा ने कोई विकास का काम नहीं किया है. जनता अब उसकी राजनीति समझ गयी है. मो अंसारी ने कहा कि चुनाव के समय तो मोदी ने कहा कि विदेश से काला धन वापस लाया जायेगा. लेकिन यह भी खोखला वादा ही साबित हुआ. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. मौके पर तपन दास, विजय दुबे, आरशी उल हक, अभय पांडे, सागर तिवारी उपस्थित थे.