ओके…. सात सालों में नहीं बन सका विद्यालय भवन

फोटो : 03 जाम 08 मध्य विद्यालय पतरोडीह में अर्धनिर्मित भवन-मवि पतरोडीह में दो कमरे में होती है आठ कक्षाओं की पढ़ाई- विद्यालय के भवन निर्माण को 2006-07 में मिली थी स्वीकृतिमुरलीपहाड़ी . नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पतरोडीह में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई दो कमरों में होती है. प्राप्त जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

फोटो : 03 जाम 08 मध्य विद्यालय पतरोडीह में अर्धनिर्मित भवन-मवि पतरोडीह में दो कमरे में होती है आठ कक्षाओं की पढ़ाई- विद्यालय के भवन निर्माण को 2006-07 में मिली थी स्वीकृतिमुरलीपहाड़ी . नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पतरोडीह में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई दो कमरों में होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में कुल 394 छात्र-छात्राएं नामांकित है. एक-एक कमरे में चार अलग-अलग कक्षा के बच्चे एक साथ में पढ़ते हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से बच्चे पढ़ाई करते होंगे. बताते चलें कि मवि पतरोडीह में विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2006-07 में भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. बावजूद करीब सात वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है.क्या कहते हैं प्रतिनिधि : पोस्ता पंचायत के मुखिया राजेंद्र हेंब्रम व उपमुखिया महावीर मंडल ने कहा कि विद्यालय की इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द इसका समाधान निकालने का प्रयास करूंगा.क्या कहते हैं ग्रामीण: गांव के ग्रामीण हीरू मंडल, पवन मंडल, सहदेव मंडल, विष्णु मंडल, भीम मंडल, रोबी मंडल आदि ने कहा कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन आज तक किसी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द इस दिशा में पहल कर भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग की है. क्या कहते हैं अधिकारी: नारायणपुर बीइइओ तरुण कुमार घांटी ने कहा कि भवन निर्माण को पूर्ण करने की दिशा में पहल हो रही है तथा जल्द एमएस पतरोडीह से इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version