ओके… शम्पा ने शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष दी भूख हड़ताल की चेतावनी

– 52 हजार जेरॉक्स बिल का भुगतान बकायाकुंडहित . कुंडहित प्रखंड कार्यालय के समक्ष आदिवासी जेरॉक्स सेंटर का 52 हजार बिल का भुगतान शिक्षा विभाग ने वर्षों से बकाया रखा है. जिससे जेरॉक्स संचालक शम्पा मंडल के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसे लेकर संचालक श्रीमती मंडल ने उपायुक्त सहित शिक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:03 PM

– 52 हजार जेरॉक्स बिल का भुगतान बकायाकुंडहित . कुंडहित प्रखंड कार्यालय के समक्ष आदिवासी जेरॉक्स सेंटर का 52 हजार बिल का भुगतान शिक्षा विभाग ने वर्षों से बकाया रखा है. जिससे जेरॉक्स संचालक शम्पा मंडल के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसे लेकर संचालक श्रीमती मंडल ने उपायुक्त सहित शिक्षा विभाग के डीएसइ, डीइओ, कुंडहित बीडीओ तथा बीइओ को भी लिखा. लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया. आवेदन में श्रीमती मंडल ने लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 व 12 में बीआरसी कार्यालय कुंडहित का जेरॉक्स बिल 52 हजार बकाया है. जिसे लेकर कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से बीइओ को कहने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करने की बात कही. इस संबंध में बीइओ स्वपन कुमार मंडल ने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन मोबाइल से संपर्क नहीं किया जा सका.

Next Article

Exit mobile version