लालटेल फटने से दो घायल
जामताड़ा. आमलाबनी गांव में लालटेन फटने से पांच साल की चांद लखी और 40 वर्षीय निलमुनी सोरेन बुरी तरह से घायल हो गयी. दोनों को स्थानीय नर्सीग होम में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया. बच्ची की हालत बहुत ही गंभीर बताया जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]
जामताड़ा. आमलाबनी गांव में लालटेन फटने से पांच साल की चांद लखी और 40 वर्षीय निलमुनी सोरेन बुरी तरह से घायल हो गयी. दोनों को स्थानीय नर्सीग होम में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया. बच्ची की हालत बहुत ही गंभीर बताया जा रही है.