कल से पुन: बहाल होगी बिजली

प्रतिनिधि, कुंडहितपिछले शुक्र वार की रात से बिजली गुल है. इस उमस भरी गरमी में लोग बेहाल हैं. लेकिन बिजली से थोड़ी राहत लोगों को मिलने वाली है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित भगत ने कहा कि चार क्षतिग्रस्त खंभे को गाड़ा गया है. कल से बिजली तार खींच कर बिजली सूचारू रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, कुंडहितपिछले शुक्र वार की रात से बिजली गुल है. इस उमस भरी गरमी में लोग बेहाल हैं. लेकिन बिजली से थोड़ी राहत लोगों को मिलने वाली है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित भगत ने कहा कि चार क्षतिग्रस्त खंभे को गाड़ा गया है. कल से बिजली तार खींच कर बिजली सूचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने बिजली तार चोर पर भी नजर रखने की अपील ग्रामीणों से की.