मंझलाडीह नहीं पहुंची बिजली

बड़ी समस्या . तकलीफ में जीना ग्रामीणों की बन चुकी है फितरत मुरलीपहाड़ी : प्रखंड क्षेत्र के शहरपुर पंचायत के छोटा मंझलाडीह गांव के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 200 से अधिक आबादी वाले इस गांव में विद्युत व्यवस्था नहीं है. जबकि इस गांव से सटे बादलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:42 AM
बड़ी समस्या . तकलीफ में जीना ग्रामीणों की बन चुकी है फितरत
मुरलीपहाड़ी : प्रखंड क्षेत्र के शहरपुर पंचायत के छोटा मंझलाडीह गांव के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 200 से अधिक आबादी वाले इस गांव में विद्युत व्यवस्था नहीं है.
जबकि इस गांव से सटे बादलपुर गांव में बिजली रहती है. इस संबंध में मंगर राय, जनता राय, उत्तम तिवारी, मधुसूदन राय, कमलेश तिवारी आदि ने कहा कि गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची. ऐसे में हमलोग अपने बच्चों की पढ़ाई रात में नहीं हो पाती है. लोगों ने विभाग से इस दिशा में सकारात्मक पहल कर गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
क्या कहते हैं मुखिया
सहरपुर पंचायत की मुखिया सुचित्र मुमरू ने कहा कि छोटा मंझलाडीह गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए विभाग के अधिकारियों से बात की लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी गयी. जल्द ग्रामीणों के साथ जामताड़ा उपायुक्त से मिल कर समस्या से अवगत कराउंगी.

Next Article

Exit mobile version