ओके.. मृतक के आश्रित को सीओ ने दिया चेक

फोटो : 05 जाम 20 चेक प्रदान करती अंचलाधिकारीनाला . अंचलाधिकारी वंदना भारती ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में वज्रपात से मारे गये भीम गोरांई के आश्रित को डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. तीन मई को वज्रपात से सालुका गांव के भीम की मृत्यु हो गई थी. जांच के पश्चात आपदा राहत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:04 PM

फोटो : 05 जाम 20 चेक प्रदान करती अंचलाधिकारीनाला . अंचलाधिकारी वंदना भारती ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में वज्रपात से मारे गये भीम गोरांई के आश्रित को डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. तीन मई को वज्रपात से सालुका गांव के भीम की मृत्यु हो गई थी. जांच के पश्चात आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने को लेकर आवश्यक अंचल कार्यालय से कागजात के साथ अनुशंसा कर भेजा गया था. चेक मिलने के बाद स्वर्गीय भीम गोरांई की पत्नी ने कहा कि चेक मिलने से परिवार को काफी राहत मिली है. मौके पर अंचल निरीक्षक गिरीश रविदास, अंचल नाजीर भूषण कुमार, राजस्व कर्मचारी असर्फी पुजहर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version