भूकंप पीडि़तों के लिए किया भीक्षाटन
प्रतिनिधि, जामताड़ानेपाल व बिहार में आये भूकंप से हुए तबाही को लेकर पीडि़तों की सहायता के लिए मंगलवार को आदिवासी एवं दलित कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज हांसदा की अध्यक्षता में पंडित रघुनाथ मुर्मू की स्वर्ण जयंती के मौके पर गांव-गांव जाकर भिक्षाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस भीषण आपदा के दौरान पीडि़तों […]
प्रतिनिधि, जामताड़ानेपाल व बिहार में आये भूकंप से हुए तबाही को लेकर पीडि़तों की सहायता के लिए मंगलवार को आदिवासी एवं दलित कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज हांसदा की अध्यक्षता में पंडित रघुनाथ मुर्मू की स्वर्ण जयंती के मौके पर गांव-गांव जाकर भिक्षाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस भीषण आपदा के दौरान पीडि़तों के सहयोग में सभी को आगे आने की जरूरत है. मौके पर अकबर अंसारी, दुलाली टुडू, किरण सोरेन, नयन तारा टुडु सहित संस्था के सदस्य मौजूद थे.—————फोटो : 05 जाम 18