वरिष्ठ नागरिक हुए सम्मानित
जामताड़ा नगर : नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. नगर भवन जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में श्री मंडल ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंत दुबे ने दी. मौके पर लोगों ने श्री मंडल को दोबारा नगर अध्यक्ष बनने पर […]
जामताड़ा नगर : नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. नगर भवन जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में श्री मंडल ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंत दुबे ने दी. मौके पर लोगों ने श्री मंडल को दोबारा नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
इस मौके पर श्री मंडल ने कहा कि लोगों के आशीर्वाद के कारण दोबारा मौका मिला है लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि जामताड़ा शहर का विकास इस तरह होगा कि झारखंड में एक मिशाल बनेगा. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि श्री मंडल जैसा ही जुझारू नेता हो.
इस मौके पर मौलाना सत्तार, राजा अजीत सिंह, रामचंद्र गोपीरामका, बिजारी लाल शर्मा, प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, रिजवानउल हक, रफीक अनवर, शंकर पांडे, दिलीप गण, रवींद्र नाथ राय, कांतिमय बनर्जी, प्रो करीम, गोपाल चौधरी, मोहनलाल मिस्त्री, तुलसी राजहंस, इंद्रमणी झा, शशिभूषण, समसुल होदा, जीएन खान, सुनिल बास्की, प्रशांत दास, दुर्गा दास भंडारी, अनादी मिश्र, प्रभात सिंह, हरप्रसाद खां, चंडीचरण दे, पवित्र महता, पुष्पा दास, बकुल धीवर, चंडीदास भंडारी आदि उपस्थित थे.