ओके :: पारा लीगल वोलेंटियर को चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्राधिकार के सचिव सह सिविल जज प्रभाकर सिंह ने कहा कि पूर्व में चयनित पीएलबी को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य पीएलबी को प्रशिक्षित कर आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक […]
प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को पारा लीगल वोलेंटियर (पीएलवी) का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्राधिकार के सचिव सह सिविल जज प्रभाकर सिंह ने कहा कि पूर्व में चयनित पीएलबी को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य पीएलबी को प्रशिक्षित कर आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक करना है. पहले दिन घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या, यौन शोषण संबंधी कानून की जानकारी दी गयी. साथ ही आधार कार्ड, लेबर कार्ड एवं विकलांगता संबंधी कानूनों के बारे में बताया गया. इसमें प्रशिक्षक के रूप में अधिवक्ता मुकेश कुमार सिंह, सौमित्र सरकार, रामेंद्र शर्मा थे. सचिव श्री सिंह ने कहा पीएलवी प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र में जाकर आम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही उन्हें सहयोग कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर सहायक विजय सिन्हा, नरेंद्र नारायण आदि थे………….फोटो: 06 जाम 20 मंचासीन सिविल जज, 21 उपस्थित लोग