जर्जर सड़क से राहगीर परेशान
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर- करमदहा सड़क मार्ग जर्जर रहने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मात्र दस किमी की दूरी तय करने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है. वहीं वाहन चालकों ने बताया कि आवागमन में अधिक समय के साथ ही साथ अधिक इंधन का भी खपत […]
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर- करमदहा सड़क मार्ग जर्जर रहने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मात्र दस किमी की दूरी तय करने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है. वहीं वाहन चालकों ने बताया कि आवागमन में अधिक समय के साथ ही साथ अधिक इंधन का भी खपत होता है. इसके अलावा दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. मगर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मती की मांग की है.