किराये के भवन में चला रहा आंगनबाड़ी केंद्र
फोटो : 07 जाम 02 अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रप्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र मंझलाडीह को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझलाडीह आंगनबाड़ी केन्द्र को अपना भवन नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों को काफी असुविधाएं हो रही है. विशेष कर बच्चों को शौचालय व […]
फोटो : 07 जाम 02 अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्रप्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र मंझलाडीह को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझलाडीह आंगनबाड़ी केन्द्र को अपना भवन नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चों को काफी असुविधाएं हो रही है. विशेष कर बच्चों को शौचालय व पेयजल की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. वर्तमान मंे वर्षों से एक किराये के मकान मंे केन्द्र को संचालन हो रहा है. जिसमंे बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई. इस कमी के लिए स्थानीय ग्रामीणों में भी रोष गहराता जा रहा है. इतना ही नहीं विभाग का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए बच्चों के अभिभावकों ने भी उपायुक्त से आग्रह किया है.