चिरेका को मिला ओएचएसएएस 18001 का प्रमाण पत्र

यह सम्मान व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए दिया जाता हैफोटो : 07 जाम 13 प्रमाण पत्र देते अधिकारी प्रतिनिधि, मिहिजाम चितरंजन रेलइंजन कारखाना को ओएचएसएएस-आईएसओ 18001 प्रमाण पत्र प्रमाणित एजेंसी एमएस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया. ओएचएसएएस चिरेका के लोको वर्क्स तथा स्टील फाउंड्री में व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 10:04 PM

यह सम्मान व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए दिया जाता हैफोटो : 07 जाम 13 प्रमाण पत्र देते अधिकारी प्रतिनिधि, मिहिजाम चितरंजन रेलइंजन कारखाना को ओएचएसएएस-आईएसओ 18001 प्रमाण पत्र प्रमाणित एजेंसी एमएस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया. ओएचएसएएस चिरेका के लोको वर्क्स तथा स्टील फाउंड्री में व्यावसायिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली का प्रबंधन एवं प्रतिनिधित्व करता है. यह प्रमाण पत्र चिरेका के स्टील फाउंड्री सह विद्युत इंजनों और पुर्जों के निर्माण और आपूर्ति के दौरान व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली अनुपालन के लिए चिरेका को सम्मानित किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने औपचारिक रूप से यह प्रमाण पत्र चिरेका में आईएसओ प्रबंधन के प्रतिनिधि एमके गुप्ता की उपस्थिति में फॉर्म के लेखा परीक्षक द्वारा प्राप्त की. महाप्रबंधक ने इस प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चिरेका कर्मचारियों तथा आईएसओ सेल को बधाई दी. ओएचएसएएस 18001 अंतरराष्ट्रीय मानक संगठन द्वारा जारी किया गया. यह सम्मान व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए दिया जाता है. यह चिरेका के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है जिससे कि भारत सरकार अधीन भारतीय रेल की इस प्रमुख उत्पादन ईकाई चिरेका मानकों के अनुसार विश्व स्तर के विद्युत रेलइंजनों का निर्माण कर सकेगा.

Next Article

Exit mobile version