अवैध पत्थर उत्खनन जोरों पर
मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुचियाडीह, लोकनीया, चिरूडीह, कुरता, बुधुडीह गांव में सफेद पत्थर का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर जारी है. पत्थर उत्खनन से एक ओर कारोबारी माला–माल हो रहे हैं. वहीं सरकार को राजस्व में चूना लग रहा है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने पत्थर माफिया के विरुद्ध सख्ती […]
मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुचियाडीह, लोकनीया, चिरूडीह, कुरता, बुधुडीह गांव में सफेद पत्थर का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर जारी है. पत्थर उत्खनन से एक ओर कारोबारी माला–माल हो रहे हैं.
वहीं सरकार को राजस्व में चूना लग रहा है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने पत्थर माफिया के विरुद्ध सख्ती बरता था. लेकिन उनके जाने के बाद अब तो इन कारोबारियों की मनमानी बढ़ गयी है.
स्थानीय राजनीति दल के नेता डॉ इलियास अंसारी, आजाद अंसारी, रियाज अहमद, निमाई सेन सहित मुखिया महेंद्र मोहली, पान हांसदा, राजेंद्र हेंब्रम ने पत्थर के अवैध कारोबार पर विराम लगाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है.