ओके ::: आंबेडकर नगर में जल संकट
मिहिजाम . शहर के आंबेडकर नगर में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले का चापानल भी खराब पड़ा है. मुहल्लेवासी मुनारिक यादव ने बताया कि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर खराब पड़े चापाकल की जल्द मरम्मत करने की गुहार लगायी है. चापानल पिछले एक माह से खराब पड़ा […]
मिहिजाम . शहर के आंबेडकर नगर में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले का चापानल भी खराब पड़ा है. मुहल्लेवासी मुनारिक यादव ने बताया कि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर खराब पड़े चापाकल की जल्द मरम्मत करने की गुहार लगायी है. चापानल पिछले एक माह से खराब पड़ा है. इससे आम लोगों के साथ जानवरों को भी पानी के लिये जूझना पड़ रहा है.