स्वयं सेवी संस्था ने प्राथमिक विद्यालय मंझालाडीह को लिया गोद

फोटो : 09 जाम 05प्रतिनिधि, फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय मझलाडीह को स्वयं सेवी संस्था शाम टुडू परगना विकास समिति खिजुरिया जामताड़ा द्वारा गोद लिया गया. अवसर पर बच्चों को कॉपी कलम दिया गया. मौके पर कई गणमान्य लोेग उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

फोटो : 09 जाम 05प्रतिनिधि, फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय मझलाडीह को स्वयं सेवी संस्था शाम टुडू परगना विकास समिति खिजुरिया जामताड़ा द्वारा गोद लिया गया. अवसर पर बच्चों को कॉपी कलम दिया गया. मौके पर कई गणमान्य लोेग उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराना जरूरी है. इसके लिए अभिभावक भी अपना दायित्व समझकर बच्चों को शिक्षा दें. संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार मरांडी ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया. मौके पर शिक्षिका मंजू सोरेन और रंजू देवी मुखिया जियामनी हेंब्रम आसीन अंसारी फुरकान अंसारी गुरुपद पंडित मनोज गोस्वामी एवं कई बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version