उपचुनाव में दाखिल नामांकन फॉर्म की जांच शुरू
मिहिजाम . नगर पंचायत के वार्ड चार के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन फॉर्म की जांच शनिवार को की गयी. जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये. उपचुनाव के लिए कुल 5 लोगों ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया था. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 मई है. मौके पर चुनाव […]
मिहिजाम . नगर पंचायत के वार्ड चार के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए दाखिल नामांकन फॉर्म की जांच शनिवार को की गयी. जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये. उपचुनाव के लिए कुल 5 लोगों ने अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया था. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 मई है. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक कमल जॉन लकड़ा भी मौजूद थे. निवार्ची पदाधिकारी हेमा प्रसाद ने बताया कि नाम वापसी की तिथि के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवांटित कर दिया जायेगा.