एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप
जामताड़ा कोर्ट : सहारा इंडिया एक ऐजेंट के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा सतीश हेंब्रम पीपराटांड़ निवासी ने एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में दर्ज कराया है. सतीश ने बताया कि जामताड़ा रजामडीह निवासी बादल मंडल से 20 हजार रुपया जमा कराया था. बिना जानकारी के उसने राशि के एजव में जाली हस्ताक्षर कर राशि की निकासी […]
जामताड़ा कोर्ट : सहारा इंडिया एक ऐजेंट के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा सतीश हेंब्रम पीपराटांड़ निवासी ने एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में दर्ज कराया है.
सतीश ने बताया कि जामताड़ा रजामडीह निवासी बादल मंडल से 20 हजार रुपया जमा कराया था. बिना जानकारी के उसने राशि के एजव में जाली हस्ताक्षर कर राशि की निकासी कर ली.