सेविकाओं को दी गयी टीकाकरण की जानकारी
मुरलीपहाड़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में आइआरआइ रूटीन यूनिजाइजेशन कार्यक्रम को लेकर सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी ने बताया कि जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं उन सभी को टीकाकरण में शामिल करने के लिये सहिया व सेविकाओं को प्रमुख जानकारियां दी गयी. […]
मुरलीपहाड़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में आइआरआइ रूटीन यूनिजाइजेशन कार्यक्रम को लेकर सहिया व आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षक डॉ नित्यानंद चौधरी ने बताया कि जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं उन सभी को टीकाकरण में शामिल करने के लिये सहिया व सेविकाओं को प्रमुख जानकारियां दी गयी. साथ ही डयू लिस्ट के आधार पर अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व व इससे होने वाले फायदे की जानकारी देने को कहा.
मौके पर सहिया प्रतिमा देवी, गुड्डी देवी, मीनू देवी, सावित्री देवी, शांति देवी, प्रतिमा कुमारी सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.