ओके… जर्जर हटिया शेड से दुकानदार भयभीत
फोटो : 10 जाम 10 जर्जर हटिया शेड मुरलीपहाड़ी . नारायणपुर बाजार स्थित हटिया शेड मरम्मती एवं रख-रखाव के अभाव में खंडहर बन चुका है. शेड की पीलर जर्जर हो चुकी है. जो कभी भी गिर सकता है. शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगती है. दुकानदारों से कयाली के रुप में राजस्व वसूला जाता है. बावजूद […]
फोटो : 10 जाम 10 जर्जर हटिया शेड मुरलीपहाड़ी . नारायणपुर बाजार स्थित हटिया शेड मरम्मती एवं रख-रखाव के अभाव में खंडहर बन चुका है. शेड की पीलर जर्जर हो चुकी है. जो कभी भी गिर सकता है. शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगती है. दुकानदारों से कयाली के रुप में राजस्व वसूला जाता है. बावजूद आज तक इसकी मरम्मती के बारे में विभाग द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की गयी. दुकानदारों ने विभाग से इसकी मरम्मती करवाने की मांग की है.