ओके… चिरेका में मनायी गयी रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती
फोटो : 10 जाम 04 नृत्य प्रस्तुत करती बच्ची व उपस्थित लोग मिहिजाम . रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के चित्तरंजन क्लब में मनायी गयी. मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया एवं पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर चिरेका अध्यक्षता अमीता तायल […]
फोटो : 10 जाम 04 नृत्य प्रस्तुत करती बच्ची व उपस्थित लोग मिहिजाम . रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के चित्तरंजन क्लब में मनायी गयी. मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण किया एवं पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर चिरेका अध्यक्षता अमीता तायल मौजूद थी. इस अवसर पर संघीता मजुमदार, पूर्णिमा भौमिक, पोंपिया मुखर्जी, मौसमी साहा, मधुमिता गुप्ता, राजदीप देव, सुबीर बनर्जी, सुभम कांजिलाल, मृणाल डान, डा ए चक्रवर्ती तथा अन्य कलाकार ने रवींद्र संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया.श्री तायल ने टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डाला. चिरेका अध्यक्ष अर्जुन महापात्र ने सांस्कृतिक संगठन द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य मेहमानों का स्वागत किया. मंच का संचालन डा ए चक्रवर्ती ने किया. महाप्रबंधक की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर 40,000 रुपये सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की.