ओके ::: कृषक मित्रों को दी मिट्टी जांच की जानकारी
प्रतिनिधि, नारायणपुरआत्मा कार्यालय नारायणपुर मंे कृषक मित्रों के साथ मिट्टी जांच को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. प्रशिक्षक जिला कृषि पदाधिकारी शबन गुडि़या ने कहा कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिये मिट्टी की जांच की जा रही है. जामताड़ा जिला के नाला व नारायणपुर प्रखंड के सिंचित भूमि की मिट्टी व असिंचित […]
प्रतिनिधि, नारायणपुरआत्मा कार्यालय नारायणपुर मंे कृषक मित्रों के साथ मिट्टी जांच को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. प्रशिक्षक जिला कृषि पदाधिकारी शबन गुडि़या ने कहा कि कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिये मिट्टी की जांच की जा रही है. जामताड़ा जिला के नाला व नारायणपुर प्रखंड के सिंचित भूमि की मिट्टी व असिंचित भूमि की मिट्टी का सैंपल लेकर दुमका स्थित जांच केंद्र भेजा जायेगा. इस अवर पर पवन मंडल, पंचानन पोद्दार आदि थे……………फोटो : 10 जाम 05 जानकारी देते डीओ शबन गुडि़या