कुंडहित.मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सर्वर सही ढंग से काम नहीं करने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रशासन के कोशिशों के बाद प्रखंड में 432 आवेदनों का ही ऑनलाइन किया जा सका, जबकि कुल 1521 आवेदन संग्रहित किया गया है. गौरतलब है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तमाम पंचायत भवनों में कैंप लगाकर महिलाओं से आवेदन जमा लेकर उसे ऑनलाइन किया जा रहा है. ताकि उन्हें योजना का लाभ मुहैया कराया जा सके. मौजूदा हालात में तीसरे दिन मंगलवार को थोड़ा सुधार हुआ है और रिकॉर्ड 432 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया है. बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि उम्मीदवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन आवेदन में महिलाओं को हो रही परेशानी नाला. प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा लेने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. काफी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए शिविर में आ रही हैं. सर्वर डाउन रहने के कारण महिलाएं दिनभर इंतजार करती रहीं. आवेदन लेने की तिथि में परिवर्तन कर 15 अगस्त तक बढ़ाया गया है. प्रज्ञा केंद्र संचालकों का कहना है कि दिनभर में दो-चार आवेदन ही ऑनलाइन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है