ट्रेन से गिर कर सह चालक की मौत

जामताड़ा/मधुपुर : सियालदह–बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के सहायक चालक की इंजन से गिर कर मौत हो गयी. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एसके साव ने बताया कि चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से 6.34 बजे सियालदह–बलिया अप ट्रेन खुल कर जामताड़ा रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बोदमा ब्लॉक हॉल्ट के समीप सहायक चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 5:12 AM

जामताड़ा/मधुपुर : सियालदहबलिया एक्सप्रेस ट्रेन के सहायक चालक की इंजन से गिर कर मौत हो गयी. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एसके साव ने बताया कि चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से 6.34 बजे सियालदहबलिया अप ट्रेन खुल कर जामताड़ा रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी.

इसी क्रम में बोदमा ब्लॉक हॉल्ट के समीप सहायक चालक एसके महता (30)की इंजन से गिर कर मौत हो गयी. मुख्य चालक आरडी राम ने सहायक चालक की खोज की तो इंजन में नहीं मिला. इसकी सूचना जामताड़ा स्टेशन प्रबंधक को दी. सियालदहबलिया ट्रेन रात नौ बजे तक जामताड़ा स्टेशन पर रुकी रही.

उन्होंने बताया कि जामताड़ा स्टेशन से सूचना मिलने पर बलिया एक्सप्रेस के पीछे जा रही आसनसोलजसीडीह इएमयू पैसेंजर के चालक को रेलवे ट्रैक पर गिरे सहायक चालक की खोज करने की सूचना दी. चालक बोदमा हॉल्ट के समीप पहुंचने पर उक्त सहायक चालक श्री महता का शव रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 245/16 के समीप गिरा पाया. इसकी सूचना पाकर रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में किया. शव को पोस्टर्माटम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version