ओके… निरीक्षण में बंद मिला विद्यालय, शिक्षक के वेतन पर लगी रोक
फतेहपुर . बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्यविद्यालय मीरगापहाड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया. बीडीओ श्री मरांडी ने बताया कि विद्यालय के बंद पाये जाने को लेकर डीइओ को सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर सहित विद्यालय पदस्थापित तीन पारा शिक्षक निर्धारित समयावधि […]
फतेहपुर . बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्यविद्यालय मीरगापहाड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया. बीडीओ श्री मरांडी ने बताया कि विद्यालय के बंद पाये जाने को लेकर डीइओ को सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर सहित विद्यालय पदस्थापित तीन पारा शिक्षक निर्धारित समयावधि से घंटों बाद भी विद्यालय नहीं पहंुचे. बताया कि संपर्क करने पर डीइओ सियावर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के हेडमास्टर एवं संबंधित संकुल साधनसेवी से कारण पूछा जायेगा और उनके एक दिन के वेतन में कटौती भी की जायेगी. श्री प्रसाद ने बताया कि पारा शिक्षकों क ा एक दिन का मानदेय भुगतान पर भी रोक लगाया जायेगा.