अपहरण के दो आरोपी भेजे गये जेल
जामताड़ा कोर्ट : नाबालिग को बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिये जाने के मामले में दो आरोपी मिंटू बागती एवं आशा बागती को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो एसएस फातमी ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों ने एसीजेएम की अदालत में समर्पण किया था. जिन्हंे जेल भेज दिया गया. उक्त […]
जामताड़ा कोर्ट : नाबालिग को बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिये जाने के मामले में दो आरोपी मिंटू बागती एवं आशा बागती को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो एसएस फातमी ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों ने एसीजेएम की अदालत में समर्पण किया था. जिन्हंे जेल भेज दिया गया. उक्त दोनों आरोपियों खिलाफ कंुडहित थाना क्षेत्र के उत्तम घोष की लिखित शिकायत पर थाने में कांड संख्या 65/15 दर्ज किया गया था.