चिरेका में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का कार्यक्रम का आयोजन

जाम : मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका में 12 मई को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें चिरेका महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अमिता तायल व सीपी तायल, डॉ ए मजूमदार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. अवसर पर कस्तूरबा गांधी अस्पताल के नर्सों ने मोमबत्ती जलाकर नये सिरे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:04 PM

जाम : मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका में 12 मई को कस्तूरबा गांधी अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें चिरेका महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अमिता तायल व सीपी तायल, डॉ ए मजूमदार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.

अवसर पर कस्तूरबा गांधी अस्पताल के नर्सों ने मोमबत्ती जलाकर नये सिरे से मानवता की सेवा करने की शपथ ली. चिरेका के वरीय अधिकारी तथा महिला कल्याण संगठन की सदस्यों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी अस्पताल चित्तरंजन के डॉ आलोक मजूमदार, डॉ एस गुप्ता, डॉ जयदीप मित्रा, डॉ टुलु चक्रवर्ती, डॉ एस सेनगुप्ता तथा डॉ ए चक्रवर्ती ने भाग लिया.

कार्यक्रम के पहले सीपी तायल व अमिता तायल ने अस्पताल के विस्तारित आईसीयू में बिस्तर के पास मॉनिटर और वेंटीलेटर प्रणाली एवं ऑपरेशन थिएटर में एचडी कैमरा प्रणाली के साथ एलइडी प्रकाश व्यवस्था का उदघाटन किया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री तायल मानव जाति के लिए उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए केजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों के प्रयास की सराहना की और केजी अस्पताल को 35,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version