एसपी ने की मासिक क्राइम मीटिंग

थानेदारों को अवैध उत्खन्न पर रोक लगाने का निर्देशसीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने व संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देशफोटो : 13 जाम 01 क्राईम मिटिंग में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग बुधवार को एसपी कुसुम पुनिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एसपी ने मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

थानेदारों को अवैध उत्खन्न पर रोक लगाने का निर्देशसीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने व संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देशफोटो : 13 जाम 01 क्राईम मिटिंग में भाग लेते पुलिस पदाधिकारी नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग बुधवार को एसपी कुसुम पुनिया की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एसपी ने मौजूद थानेदारों से थानावार दर्ज व निष्पादित मामले, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट व कु र्की जब्ती के निष्पादन के प्रगति की जानकारी ली. बैठक में एसपी ने मौजूद थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खन्न पर रोक लगाने, जिले के सीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने, संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करने व अपराध पर नकेल कसने का निर्देश दिया. वहीं साइबर क्राइम पर रोक लगाने का भी निर्देश थानेदारों को दिया गया. एसपी ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन के मामले सामने आयेंगे, थानेदार व चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ राजबली शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार, मंगल कुजूर, उत्तम तिवारी, मीरा पाल, पे्रमरंजन उरांव व पुलिस निरीक्षक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version