परियोजना निदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

फोटो: 13 जाम 03 जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, नाला झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओपी मिश्रा ने प्रखंड के सालूका, गेडिया के विद्यालयों सहित कस्तूरबा विद्यालय एवं बीआरसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम के संचालन की जानकारी ली. मौके पर बीआरसी में लेखा संधारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 10:04 PM

फोटो: 13 जाम 03 जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि, नाला झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओपी मिश्रा ने प्रखंड के सालूका, गेडिया के विद्यालयों सहित कस्तूरबा विद्यालय एवं बीआरसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम के संचालन की जानकारी ली. मौके पर बीआरसी में लेखा संधारण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर 14 मई तक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद, एडीपीओ उदय कुमार सिंह, बीइइओ मर्शीला सोरेन, कैलाश मरांडी आदि उपस्थित थे.