बीस दिवसीय जरी प्रशिक्षण का आयोजन
20 महिलाएं सीख रही जरी का कामफोटो : 13 जाम 13 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकएसबीआइ आर शेट्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को बताया जा रहा जरी बनाने का गुर प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित फेडरेशन भवन में एसबीआइ आर शेटटी द्वारा बीस दिवसीय जरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें बीस महिलाओं को जरी […]
20 महिलाएं सीख रही जरी का कामफोटो : 13 जाम 13 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकएसबीआइ आर शेट्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में महिलाओं को बताया जा रहा जरी बनाने का गुर प्रतिनिधि, जामताड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित फेडरेशन भवन में एसबीआइ आर शेटटी द्वारा बीस दिवसीय जरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें बीस महिलाओं को जरी बनाने के गुर सिखाये जा रहे हैं. मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक मुनी सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक सुमित रंजन एवं प्रणय सिंह द्वारा जरी का कार्य कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान मौजूद महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत बैंक द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता की जानकारी दी गयी.