ओके… सीआरसी ने शिक्षकों से लिए रिपोर्ट
नारायणपुर . घाटी सीआरसी में सीआरसी राघवेंद्र नारायण सिंह ने संकुल के शिक्षकों के साथ एक-एक बैठक आयोजित की. इस शिक्षकों से शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति, नामांकन रिपोर्ट, शिशु पंजी, पोशाक वितरण की उपयोगिता के अलावे एमडीएम पर चर्चा की. साथ ही कई प्रकार के रिपोर्ट भी लिये गये. मौके पर सुरेश चौधरी, सुनील कुमार, […]
नारायणपुर . घाटी सीआरसी में सीआरसी राघवेंद्र नारायण सिंह ने संकुल के शिक्षकों के साथ एक-एक बैठक आयोजित की. इस शिक्षकों से शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति, नामांकन रिपोर्ट, शिशु पंजी, पोशाक वितरण की उपयोगिता के अलावे एमडीएम पर चर्चा की. साथ ही कई प्रकार के रिपोर्ट भी लिये गये. मौके पर सुरेश चौधरी, सुनील कुमार, राजीव कुमार, संजीव पांडेय, जानकी दास, अजय ओझा, मंजुन खातुन आदि उपस्थित थे.